MP Board Result 2025: 10वीं-12वीं के नतीजे मई की शुरुआत में आने के आसार
MP Board Results update 2025: मध्य प्रदेश मध्यामिक शिक्षा मंडल भोपाल किसी भी समय बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. दरअसल, परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने के निर्देश दे दिए हैं. सीएम ने हाल ही में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान सीएम ने मई महीने के पहले सप्ताह में 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं.
स्टूडेंट यहां देखें 10वी-12वीं के बोर्ड रिजल्ट
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. इन्हीं वेबसाइट्स पर रिजल्ट से पहले बोर्ड परिणामों की तारीखों और समय का ऐलान करेगा. इसके अलावा स्टूडेंट एमपीबीएसई मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीखों के ऐलान के बाद विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर अपने रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
इतने स्टूडेंट ने दिया एग्जाम
इस साल एमपी बोर्ड द्वारा सत्र 2024-25 के लिए 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था. 10वीं कक्षा में 9,53,777 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जबकि 12वीं कक्षा में 7,06,475 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे.