रायपुर: छत्तीसगढ़ में 30 जनवरी को शहीद स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार हमारे देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वालों को नमन किया जाएगा। इसके चलते 30 तारीख को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके साथ ही सभी काम बंद रहेंगे। इसके पहले सायरन बजेगा।

जीएडी के परिपत्र के अनुसार सभी विभाग प्रमुखों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों, जिला पंचायत सीईओ और अन्य अधिकारियों से कहा गया है कि दो मिनट के मौन काल के शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद सायरन या आर्मी गन से सूचना दी जाए।

स्कूलों में ऑनलाइन भाषण और वार्ता

राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों में 30 जनवरी को होने वाले समारोह को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उचित निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसको लेकर संस्थानों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका और राष्ट्रीय एकता की भावना पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही ऑनलाइन मोड में इन विषयों पर भाषण और चर्चाएं भी होंगी।